मुंबई ख़बर: गौतम कुमार शर्मा बैंगलोर
बॉलीवुड अभिनेता व अभिनेत्री, टीवी एक्टर को रोड शो, शोरूम उद्घाटन, पार्टी समारोह में शामिल कराने के लिए संपर्क करें विकास माली malivikash235@gmail.com
मुंबई: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का मशहूर कॉमेडी शो है, जिसे बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी पसंद करते हैं। इस शो का हर किरदार अपने आप में खास है और बेहतरीन भूमिका के लिए जाना जाता है। पिछले काफी समय से इस शो के तमाम किरदार तारक मेहता को अलविदा भी कह चुके हैं और उनकी जगह नए चेहरों ने ले ली है, लेकिन एक किरदार है जो शो में काफी समय से नजर नहीं आया है और ही उसकी जगह किसी और को रिप्लेस किया गया है, और वह हैं दयाबेन यानि दिशा वकानी। अब खबर आ रही है कि इस शो में दयाबेन की वापसी हो रही है।
टीवी की दुनिया के दर्शकों का पसंदीदा कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते कई वर्षों से छोटे पर्दे पर प्रसारित हो रहा है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की लोकप्रियता के पीछे एक बड़ा कारण इसके कलाकार भी हैं। घर-घर में पहचान बनाने के बाद भी कई कलाकारों ने अपने-अपने कारणों से शो को अलविदा कह दिया है। इनमें शैलेश लोढा से लेकर जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल तक शामिल हैं। इतने कलाकारों के अलविदा कहने के बाद भी दर्शक जिसकी वापसी का इंतजार करते हैं वह सभी की पसंदीदा दया बेन यानी दिशा वकानी हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ है जिससे दिशा वकानी की वापसी की अटकलें तेज हो गई है। टीवी के सबसे लोकप्रिय सिटकॉम में से 'एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा' काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। शो छोड़ने के बाद इसके मेकर्स पर लगातार कई कलाकारों ने तरह-तरह के आरोप लगाए। जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने तो शो के निर्माता असित मोदी पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए। दोनों में पिछले काफी समय से वार-पलटवार का दौर चल रहा है। लेकिन इसके अलावा जिस एक चीज के लिए यह शो सुर्खियों में रहता है, वह इसकी मुख्य अभिनेत्री दिशा वकानी की वापसी है।
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" / पेपर, वीडियो टीवी न्यूज़, वेबसाइट पर खास ऑफर के साथ लगाइए विज्ञापन समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
फोन नं 7339885942
मेल malivikash235@gmail.com
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" / पेपर, वीडियो टीवी न्यूज़, वेबसाइट पर खास ऑफर के साथ लगाइए विज्ञापन समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
फोन नं 7339885942
मेल malivikash235@gmail.com
कस्बे मे बालिका विद्यालय के आगे जल भराव
ग्राम पंचायत व प्रशासन की उदासीनता से राहगीर व बालिकाए होती है परेशान
यह रोड भीनमाल जाने का मुख्य सड़क मार्ग है
BRAKING NEWS/ PADRU
रमेश जैन: संवाददाता
पादरु @ सिवाना उपखण्ड क्षेत्र उपतहसील मुख्यालय पर पादरु कस्बे के पंऊ रोड पर नालियो का गंदा पानी रोड पर आने से रोड पर जल भराव होने से चलने वाले राहगीर व बालिकाओ को भंयकर परेशानी होती है,लेकिन गांव की सरकार आंख मुंद पर हाथ पर हाथ रखकर बैठी है,स्थानीय ग्राम पंचायत नालियो का निर्माण कार्य नही करने से रोड पर पानी का जल भराव हो जाता है इस जल भराव से मच्छरो का प्रकोप बढ़ाकर राहगीरो को बीमारी झेलने से विवश होना पडता है।इस मार्ग पर नालियो का निर्माण कार्य अधूरा छोड़कर ग्राम पंचायत ने आज दिन तक पुरा करने की कोशिश तक नही है।
कस्बे का मुख्य मार्ग
इस पंऊ रोड पर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,राजपुरोहित समाज, विश्नोई समाज, घांची समाज का भवन,भील समाज की श्मशान घाट,राम रसोडा,श्रीराम गौशाला, संत श्री मानारामजी,संत श्री बगदाराम की कुटिया, अरिहंत माकेर्ट, होडा शोरुम,आदर्श आंगनवाड़ी है।
इनका कहना-:
(1) कस्बे का सम्पूर्ण नालियो का गंदा पानी पंऊ रोड से गुजरता है,ग्राम पंचायत ने आबादी क्षेत्र मे नालियो का अधुरा निर्माण करके दो पहिया वाहन, राहगीर व रहवासीयो को परेशानी मे डाल दिया है।राज्य सरकार बजट देती है लेकीन पंचायत स्तर पर नाली निर्माण का काम नही होने से रहवासी मे आक्रोश है।पंचायत अपना कार्य शुरु करके राहत देने का काम करे ---
(2) उपतहसील मुख्यालय पर ग्राम पंचायत द्वारा नालियो का निर्माण अधूरा छोड़कर सरपँच भेदभाव करता है,यह नगर का सौदर्यकरण को खराब करने का काम है बालिकाओ को कितनी समस्याए होती है भगवान ही मालिक है।
BRAKING NEWS/ BALOTRA
बालोतरा: पचपदरा/खबर
बालोतरा के ज्योतिबा फुले हाउसिंग बोर्ड मैदान में आयोजित सांसद गरबा महोत्सव में हजारों लोगों की उपस्थिति में 125 गरबा टीमों ने दी प्रस्तुतियां,
रंग बिरंगी वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बटोरी दर्शकों की तालियां,
लोगों ने की केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के प्रयासों की सराहना
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" / पेपर, वीडियो टीवी न्यूज़, वेबसाइट पर खास ऑफर के साथ लगाइए विज्ञापन
समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
फोन नं 7339885942
मेल malivikash235@gmail.com
बालोतरा/बाड़मेर/जैसलमेर
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की ओर से गुरुवार रात को बालोतरा के ज्योतिबा फुले हाउसिंग बोर्ड मैदान में बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा स्तरीय सांसद गरबा प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। सांसद गरबा महोत्सव का समूचा वातावरण मां दुर्गा की भक्ति से सरोबार हो गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानीय वेशभूषा के साथ भगवा और रंगबिरंगे वेशभूषा से सजे-धजे प्रतियोगियों ने माँ जगदम्बा के भजनों और गीतों पर जमकर गरबा नृत्य किया। कार्यक्रम का संचालन एंकर विनोद आचार्य, पूनम चंद्र सुथार एवं अशोक प्रजापत ने किया।
सांसद गरबा महोत्सव प्रतियोगिता में संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के विभिन्न स्थानों से 125 गरबा टीमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली माजीसा ग्रुप बालोतरा गरबा टीम को ₹1 लाख, द्वितीय स्थान पर रहने वाली ललेची गरबा मंडल समदड़ी टीम को ₹51,000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली माली समाज महिला मंडल टीम को ₹31,000 की पुरस्कार राशि वितरित की गई। कार्यक्रम में आई सभी टीमो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। साथ ही सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा और व्यक्तिगत बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया।
पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन वास्तव में अनूठा हैं। स्थानीय सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने जो आयोजन करवाया हैं वो गरबा हमारी संस्कृति का परिचायक है। ऐसे आयोजन हमेशा होने चाहिए। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि धार्मिक पर्वों पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन से आपसी मेलजोल बढ़ता है। साथ ही सबसे मिलने का मौका मिलता हैं। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए का अगली बार इससे भी भव्य कार्यक्रम रखा जाएगा। सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा की नवरात्रि के महा पर्व पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी द्वारा अखण्ड नवरात्रि करने के साथ अपने संसदीय क्षेत्र के लोगो को मा नवदुर्गा की भक्ति के साथ जोड़ा हैं।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित : प्रदेश मंत्री के के विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन भाजपा प्रत्याशी आदूराम मेघवाल, बायतु भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूंढ़, बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा, बालोतरा जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु, महेश बी चौहान, बायतु भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूंढ, डॉ प्रियंका चौधरी, डॉ मृदुरेखा चौधरी, बालोतरा सभापति सुमित्रा जैन, चोहटन प्रधान रूपाराम सहारण, पूर्व विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी एवं सॉन्ग सिंह भाटी, पूर्व सभापति प्रभा सिंघवी, गोविंदसिंह कालूड़ी, पूनमचंद सुथार, तगाराम चौधरी, भवानीसिंह टापरा सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।