Balotra News Track

Latest Post
अजमेर अनोखी खबरें अपराध अलीगढ़ अहमदाबाद आणंद आसोतरा आहोर इंटरनेट डेस्क इंदौर उज्जैन उदयपुर उमरलाई एक्सक्लूजिव एजुकेशन रिपोर्ट कनाना कल्याणपुर कांकराला किटनोद कोटा क्राइम खेड़ खेल गुडामालानी ग्वालियर चंडीगढ़ चूरू चेन्नई जयपुर जर्मनी जसोल जालोर जैसलमेर जोजावर जोधपुर टोंक डूंगरपुर तिलवाड़ा दूदवा दौसा धर्म धारणा धोरिमन्ना धोरीमन्ना नई दिल्ली नागौर नोखा पचपदरा पाटोदी पादरु पादरू पारलू पाली पोकरण पोषाणा फैजाबाद बाङमेर बाडमेर ­­­­बाड़मेर बायतु बायतु। बायतू बालेसर बालेातरा बालोंतरा बालोतरा बालोतरा। बिठुजा बिठूजा बीकानेर बेंगलुरु बैंगलोर बॉलीवुड भीनमाल भीलवाडा़ भीलवाड़ा भोपाल मथुरा मदुरै मनोरंजन माउंट आबू मिठौडा मिठौड़ा मुंबई मुम्बई मेरठ मोकलसर मोदरान रतलाम राजनीति राजस्थान राजस्थान | दैनिक भास्कर राजस्थान बाड़मेर रानीवाड़ा रामदेवरा राष्ट्रीय रिजल्ट लखनऊ लुधियाना लूनी विडियो शिव श्रीगंगानगर समदडी समदड़ी सराणा सांचोर सायला सिणधरी सिरोही सिवाना सीकर सुमेरपुर सुरत सूरत हरियाणा हैदराबाद balotra Dainik Bhaskar Health And Wellness IFTTT Latest And Breaking Hindi News Headlines Latest News राजस्थान News18 हिंदी News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala siwana

 मुंबई ख़बर:   गौतम कुमार शर्मा बैंगलोर 

बॉलीवुड अभिनेता व अभिनेत्री, टीवी एक्टर को रोड शो, शोरूम उद्घाटन, पार्टी समारोह में शामिल कराने के लिए संपर्क करें  विकास माली  malivikash235@gmail.com


मुंबई: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का मशहूर कॉमेडी शो है, जिसे बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी पसंद करते हैं। इस शो का हर किरदार अपने आप में खास है और बेहतरीन भूमिका के लिए जाना जाता है। पिछले काफी समय से इस शो के तमाम किरदार तारक मेहता को अलविदा भी कह चुके हैं और उनकी जगह नए चेहरों ने ले ली है, लेकिन एक किरदार है जो शो में काफी समय से नजर नहीं आया है और  ही उसकी जगह किसी और को रिप्लेस किया गया है, और वह हैं दयाबेन यानि दिशा वकानी। अब खबर आ रही है कि इस शो में दयाबेन की वापसी हो रही है। 


टीवी की दुनिया के दर्शकों का पसंदीदा कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते कई वर्षों से छोटे पर्दे पर प्रसारित हो रहा है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की लोकप्रियता के पीछे एक बड़ा कारण इसके कलाकार भी हैं। घर-घर में पहचान बनाने के बाद भी कई कलाकारों ने अपने-अपने कारणों से शो को अलविदा कह दिया है। इनमें शैलेश लोढा से लेकर जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल तक शामिल हैं। इतने कलाकारों के अलविदा कहने के बाद भी दर्शक जिसकी वापसी का इंतजार करते हैं वह सभी की पसंदीदा दया बेन यानी दिशा वकानी हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ है जिससे दिशा वकानी की वापसी की अटकलें तेज हो गई है। टीवी के सबसे लोकप्रिय सिटकॉम में से 'एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा' काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। शो छोड़ने के बाद इसके मेकर्स पर लगातार कई कलाकारों ने तरह-तरह के आरोप लगाए। जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने तो शो के निर्माता असित मोदी पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए। दोनों में पिछले काफी समय से वार-पलटवार का दौर चल रहा है। लेकिन इसके अलावा जिस एक चीज के लिए यह शो सुर्खियों में रहता है, वह इसकी मुख्य अभिनेत्री दिशा वकानी की वापसी है।

"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" / पेपर, वीडियो टीवी न्यूज़, वेबसाइट पर खास ऑफर के साथ लगाइए विज्ञापन समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें

फोन नं 7339885942

मेल malivikash235@gmail.com


राजस्थान में किस पार्टी की सरकार बनेगी। इसको लेकर गुरुवार को कई एग्जिट पोल ने अपने-अपने आंकड़े पेश किए, लेकिन अधिकतर एग्जिट पोल में यही कयास लगाए गए कि राजस्थान में सत्ता परिवर्तन तय है, यानी राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी, लेकिन असली आंकड़ा अभी तीन दिसंबर को आना बाकी है। तीन दिसंबर को जो आंकड़े आएंगे, वहीं बताएंगे कि राजस्थान के सत्ता सिंहासन पर किसका राज होगा?

इसी बीच भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौड़ से राजस्थान में बीजेपी के सीएम फेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'राजस्थान में 10-15 बीजेपी नेताओं से यही सवाल पूछा जा रहा है, ये अच्छी बात है कि राजस्थान में बीजेपी नेतृत्व मजबूत है। उन्होंने कहा कि सीएम फेस को लेकर ये तय है कि पीएम मोदी और हमारा संसदीय बोर्ड इसका फैसला करेगा और समय आने पर फैसला किया जाएगा। अभी चुनाव खत्म हो गए हैं और आगे का फैसला उसके बाद लिया जाएगा।'


राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। 
मुख्यमंत्री के लिए भाजपा में लगी लंबी कतार, कांग्रेस में है तीन चेहरे 
आख़िर राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन बनेगा?

अब कल 3 दिसंबर को मतगणना होगी, लेकिन राज्य की दोनों ही प्रमुख पार्टियों की ओर से की जा रही जीत के दावों के बीच अगले सीएम को लेकर चर्चाओं का बाजार एकदम से गर्म हो गया है। मौजूदा आलम यह है कि आम से लेकर खास तक इसको लेकर खुलेआम सड़कों पर चर्चा कर रहे

 राजस्थान ख़बर: रवि नई दिल्ली  




मतदान प्रतिशत बढ़ने से भाजपा उत्साहित 


मतदान प्रतिशत बढ़ने से भाजपा में उत्साह दिख रहा है। साथ ही पार्टी की ओर से ऐतिहासिक बहुमत हासिल होने का दावा भी किया जा रहा है, लेकिन पार्टी ने अभी तक सीएम फेस घोषित नहीं किया है। ऐसे में इसे लेकर कश्मकश की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, पार्टी नेतृत्व बार-बार पार्लियामेंट्री बोर्ड के अंतिम निर्णय की बात करता रहा है, लेकिन अगर भाजपा को बहुमत मिला तो पार्टी में सीएम पद के एक दर्जन दावेदार दिख रहे हैं। 


इसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सांसद दीया कुमारी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर से लेकर अश्विनी वैष्णव तक के नाम चर्चा के केंद्र में है। वहीं, कुछ लोग प्रदेश अध्यक्ष
सीपी जोशी को डार्क हॉर्स मान रहे हैं।

""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" / पेपर, वीडियो टीवी न्यूज़, वेबसाइट पर खास ऑफर के साथ लगाइए विज्ञापन समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें

फोन नं 7339885942

मेल malivikash235@gmail.com


प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया। मतदाताओं ने इस बार बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई, जिसके कारण पिछले चुनावों की तुलना में अबकी अधिक मतदान संभव हो सका है। वहीं, अब भाजपा ऐतिहासिक बहुमत पाने का दावा कर रही है तो कांग्रेस भी अपनी गारंटियों पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर से राज्य में सरकार रिपीट होने की बात कह रही है। हालांकि आगामी 3 दिसंबर को मतगणना के साथ ही सभी के दावों से पर्दा उठ जाएगा और साफ हो जाएगा कि राज्य में अगली सरकार किसकी बनेगी, लेकिन इस बीच अब सीएम फेस को लेकर दुकानों, थड़ी और जमघटों पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। एक ओर कांग्रेस से तीन चेहरे चर्चा के केंद्र में हैं तो वहीं, दूसरी ओर भाजपा में चेहरों की भरमार नजर आ रही है। सबसे खास बात यह है कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने सीएम फेस घोषित नहीं किए हैं। यही वजह है कि सीएम फेस को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, भाजपा की ओर से बार-बार पार्टी संसदीय बोर्ड का हवाला दिया जाता रहा है और कहा जाता रहा है कि पार्लियामेंट्री बोर्ड चुनाव परिणाम के बाद विधायकों से चर्चा कर मुख्यमंत्री तय करेगा। वहीं, अगर भाजपा को बहुमत मिला तो पार्टी में एक दर्जन ऐसे नेता हैं, जो इस दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं। 




ओम माथुर : यूपी, गुजरात और महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ जैसे
राज्य का प्रदेश प्रभारी पद संभालने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर के नाम की भी चर्चा है। ओम माथुर इन दिनों जयपुर में डेरा डाले हुए हैं। बड़ी बात यह है कि विधानसभा चुनावों के दौरान ओम माथुर ने राजस्थान से दूरी बनाई रखी हुई थी, लेकिन 25 नवंबर को मतदान के बाद वो फिर से राजस्थान में सक्रिय हो गए हैं। कार्यकताओं और नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। यही वजह है कि उनके नाम की भी चर्चा शुरू हो गई है।

दीया कुमारी: जयपुर पूर्व राजपरिवार से आने वाली दीया कुमारी कोभी सीएम की रेस में आगे माना जा रहा है। एक बार विधायक और एक बार सांसद रही दीया कुमारी को पार्टी ने प्रदेश की सबसे सुरक्षित सीट विद्याधर नगर से मैदान में उतारा है। बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे के विकल्प के तौर पर उन्हें देखा जा रहा है, ताकि आगामी लोकसभा

चुनाव में राजपूत मतदाताओं को साधा जा सके। 

ओम बिड़ला : दूसरे बड़े दावेदार के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को देखा जा रहा है। कोटा दक्षिण से तीन बार विधायक और दो बार कोटा-बूंदी लोकसभा से सांसद और मौजूदा समय में लोकसभा अध्यक्ष हैं। साथ ही बिरला वैश्य समाज से आते हैं और इस वर्ग में उनकी अच्छी पड़ है। अपने कुशल प्रबंधन के चलते ही वो पीएम मोदी के करीबी व विश्वास पात्र बने हुए हैं।

गजेंद्र सिंह शेखावत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी और विश्वासपात्रों 
में शामिल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी सीएम फेस के लिहाज से मजबूत माना जा रहा है। हालांकि न तो शेखावत को चुनावी मैदान में प्रत्याशी बनाया गया और न ही सीधे तौर पर विधानसभा चुनाव में उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी गई। बावजूद इसके वो पूरे चुनाव में सक्रिय दिखे। अश्विनी वैष्णव : केंद्रीय रेल मंत्री मंत्री 3 अश्विनी वैष्णव को भी सीएम पद का दावेदार माना जा रहा है। वैष्णव के जयपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा भी थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें मैदान में नहीं उतारा। वैष्णव की पार्टी शीर्ष नेतृत्व में अच्छी पकड़ मानी जाती है। बताया यह भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा मंत्रियों में वो शामिल हैं।

अर्जुन राम मेघवाल : दलित चेहरे के लिहाज से देखा जाए तो केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी इस दौड़ में शामिल हैं। केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल के पास इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव का सबसे ज्यादा
जिम्मा रहा। वे घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष भी थे। इसके अलावा पार्टी में अन्य नेताओं को शामिल करने या बागियों की वापसी को लेकर भी फैसला लेने के लिए बनी कमेटी की जिम्मेदारी भी उनके ही थी। हालांकि, उन्हें पार्टी ने चुनावी मैदान में नहीं उतारा।

⭕ राजे सबसे आगे : 
भाजपा में सीएम पद के दावेदारों की बात करें तो सबसे पहला नाम पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का है, क्योंकि वो दो बार
मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। साथ ही वर्तमान में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। इसके अलावा उनका प्रदेश की सियासत व खास कर पार्टी नेताओं व कुशल प्रबंधन पर अच्छा कमांड है। हालांकि पार्टी ने इस बार उन्हें सीएम फेस नहीं बनाया, लेकिन सियासी पंडितों की मानें तो पार्टी शीर्ष नेतृत्व को वसुंधरा राजे को आगे करना ही होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि छह माह बाद लोकसभा चुनाव होना है। ऐसे में अगर राजे को पार्टी नजरअंदाज करती है तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ का नाम भी सीएम रेस में चल रहा है। ओबीसी वर्ग से आने वाले महंत बालकनाथ मस्तनाथ मठ के आठवें महंत हैं। बालकनाथ तिजारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा है। माना जा रहा है कि अगर बीजेपी यूपी की तरह यहां भी संत को सीएम बना दे कोई हैरान नहीं होना चाहिए। बता दें, चुनाव से पहले एबीपी के सर्वे में राज्य के 13 फीसदी लोगों ने सीएम के लिए अपनी पहली पसंद महंत बालकनाथ को बताया था।



 कस्बे मे बालिका विद्यालय के आगे जल भराव


ग्राम पंचायत व प्रशासन की उदासीनता से राहगीर व बालिकाए होती है परेशान

यह रोड भीनमाल जाने का मुख्य सड़क मार्ग है


 BRAKING NEWS/ PADRU 

 रमेश जैन: संवाददाता 

पादरु @ सिवाना उपखण्ड क्षेत्र उपतहसील मुख्यालय पर पादरु कस्बे के पंऊ रोड पर नालियो का गंदा पानी रोड पर आने से रोड पर जल भराव होने से चलने वाले राहगीर व बालिकाओ को भंयकर परेशानी होती है,लेकिन गांव की सरकार आंख मुंद पर हाथ पर हाथ रखकर बैठी है,स्थानीय ग्राम पंचायत नालियो का निर्माण कार्य नही करने से रोड पर पानी का जल भराव हो जाता है इस जल भराव से मच्छरो का प्रकोप बढ़ाकर राहगीरो को बीमारी झेलने से विवश होना पडता है।इस मार्ग पर नालियो का निर्माण कार्य अधूरा छोड़कर ग्राम पंचायत ने आज दिन तक पुरा करने की कोशिश तक नही है।


कस्बे का मुख्य मार्ग

इस पंऊ रोड पर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,राजपुरोहित समाज, विश्नोई समाज, घांची समाज का भवन,भील समाज की श्मशान घाट,राम रसोडा,श्रीराम गौशाला, संत श्री मानारामजी,संत श्री बगदाराम की कुटिया, अरिहंत माकेर्ट, होडा शोरुम,आदर्श आंगनवाड़ी है।


 इनका कहना-:         

(1) कस्बे का सम्पूर्ण नालियो का गंदा पानी पंऊ रोड से गुजरता है,ग्राम पंचायत ने आबादी क्षेत्र मे नालियो का अधुरा निर्माण करके दो पहिया वाहन, राहगीर व रहवासीयो को परेशानी मे डाल दिया है।राज्य सरकार बजट देती है लेकीन पंचायत स्तर पर नाली निर्माण का काम नही होने से रहवासी मे आक्रोश है।पंचायत अपना कार्य शुरु करके राहत देने का काम करे ---


 (हितेंद्र जैन ,पूर्व सरपँच प्रत्याक्षी ग्रा.प. पादरु) 


(2) उपतहसील मुख्यालय पर ग्राम पंचायत द्वारा नालियो का निर्माण अधूरा छोड़कर सरपँच भेदभाव करता है,यह नगर का सौदर्यकरण को खराब करने का काम है बालिकाओ को कितनी समस्याए होती है भगवान ही मालिक है।


सावित्री देवी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा म.मो.बालोतरा 

""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" / पेपर, वीडियो टीवी न्यूज़, वेबसाइट पर खास ऑफर के साथ लगाइए विज्ञापन


समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें

फोन नं 7339885942

मेल malivikash235@gmail.com

 

 BRAKING NEWS/ BALOTRA 

 बालोतरा: पचपदरा/खबर



बालोतरा के ज्योतिबा फुले हाउसिंग बोर्ड मैदान में आयोजित सांसद गरबा महोत्सव में हजारों लोगों की उपस्थिति में 125 गरबा टीमों ने दी प्रस्तुतियां,


 रंग बिरंगी वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बटोरी दर्शकों की तालियां, 


लोगों ने की केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के प्रयासों की सराहना


""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" / पेपर, वीडियो टीवी न्यूज़, वेबसाइट पर खास ऑफर के साथ लगाइए विज्ञापन


समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें

फोन नं 7339885942

मेल malivikash235@gmail.com


बालोतरा/बाड़मेर/जैसलमेर


केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की ओर से गुरुवार रात को बालोतरा के ज्योतिबा फुले हाउसिंग बोर्ड मैदान में बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा स्तरीय सांसद गरबा प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। सांसद गरबा महोत्सव का समूचा वातावरण मां दुर्गा की भक्ति से सरोबार हो गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानीय वेशभूषा के साथ भगवा और रंगबिरंगे वेशभूषा से सजे-धजे प्रतियोगियों ने माँ जगदम्बा के भजनों और गीतों पर जमकर गरबा नृत्य किया। कार्यक्रम का संचालन एंकर विनोद आचार्य, पूनम चंद्र सुथार एवं अशोक प्रजापत ने किया।



सांसद गरबा महोत्सव प्रतियोगिता में संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के विभिन्न स्थानों से 125 गरबा टीमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली माजीसा ग्रुप बालोतरा गरबा टीम को ₹1 लाख, द्वितीय स्थान पर रहने वाली ललेची गरबा मंडल समदड़ी टीम को ₹51,000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली माली समाज महिला मंडल टीम को ₹31,000 की पुरस्कार राशि वितरित की गई। कार्यक्रम में आई सभी टीमो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। साथ ही सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा और व्यक्तिगत बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। 


पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन वास्तव में अनूठा हैं। स्थानीय सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने जो आयोजन करवाया हैं वो गरबा हमारी संस्कृति का परिचायक है। ऐसे आयोजन हमेशा होने चाहिए। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि धार्मिक पर्वों पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन से आपसी मेलजोल बढ़ता है। साथ ही सबसे मिलने का मौका मिलता हैं। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए का अगली बार इससे भी भव्य कार्यक्रम रखा जाएगा। सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा की नवरात्रि के महा पर्व पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी द्वारा अखण्ड नवरात्रि करने के साथ अपने संसदीय क्षेत्र के लोगो को मा नवदुर्गा की भक्ति के साथ जोड़ा हैं।



कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित : प्रदेश मंत्री के के विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन भाजपा प्रत्याशी आदूराम मेघवाल, बायतु भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूंढ़, बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा, बालोतरा जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु, महेश बी चौहान, बायतु भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूंढ, डॉ प्रियंका चौधरी, डॉ मृदुरेखा चौधरी, बालोतरा सभापति सुमित्रा जैन, चोहटन प्रधान रूपाराम सहारण, पूर्व विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी एवं सॉन्ग सिंह भाटी, पूर्व सभापति प्रभा सिंघवी, गोविंदसिंह कालूड़ी, पूनमचंद सुथार, तगाराम चौधरी, भवानीसिंह टापरा सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।



MKRdezign

[recent][newsticker]

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Copyright@balotra news track. Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget