छोटू सिंह मर्डर केस के मुख्य आरोपी गिरफ्तार
(कैलाश सिंह राजपुरोहित)
सिवाना -- कस्बे में छोटू सिंह मर्डर केस के मुख्य आरोपी पृथ्वी सिंह को पुलिस थाना सिवाना ने गिरफ्तार किया.!सिवाना पुलिस थाना अधिकारी दाऊद खान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बाड़मेर शरद चौधरी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नरपत सिंह के निकटतम सुपर विजन मे सीओ सुभाष चंद्र खोजा व सिवाना पुलिस थाना अधिकारी दाऊद खान मय टीम द्वारा दिनांक 31 दिसंबर को सिवाना कस्बे में पेट्रोल पंप के पास हुई फायरिंग का मुख्य आरोपी पृथ्वी सिंह पुत्र जबर सिंह जाति राजपूत उम्र 26 साल निवासी पीपलून पुलिस थाना सिवाना ने गिरफ्तार कर लिया मुजरिम पृथ्वी सिंह छोटू सिंह मर्डर केस का मुख्य आरोपी है जिसने पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया छोटू सिंह व मालम सिंह को मारने के लिए पृथ्वी सिंह पिछले काफी समय से कोशिश कर रहा था। छोटू सिंह व मालूम सिंह से बदला लेने के लिए मुख्य आरोपी पृथ्वी सिंह ने अपने रिश्तेदार हिस्ट्रीशीटर स्वरूप सिंह खबडाला के मार्फत कालू पुरी उर्फ प्रदीप पुरी गोस्वामी निवासी सूतला प्रताप नगर जोधपुर से संपर्क किया कालू पूरी बाड़मेर सदर थाना के दिनेश मांजू हत्याकांड का आरोपी है उसने पृथ्वी सिंह को दुश्मन से बदला लेने में सहायता का वादा किया उसके बाद करीब 1 साल से कालू पुरी पृथ्वी सिंह के संपर्क में है कालू पुरी ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए कई बार पृथ्वी सिंह से संपर्क कर नकद पैसे भी लिए थे कालू पूरी ने ही छोटू सिंह व मालम सिंह की रैकी करने के लिए पृथ्वी सिंह ने कहा पृथ्वी सिंह ने रैंकी करने के लिए नाबालिक बच्चे को ₹10000 प्रतिमाह देने का लालच देकर रखा जो पिछले एक माह से मालम सिंह के ऑफिस के बाहर आ जाता तथा उनके बारे में सूचना मोबाइल के मार्फत पृथ्वी सिंह को देता था घटना के करीब 10 दिन पहले पृथ्वी सिंह, राजू सिंह, व विक्रम सिंह, जोधपुर जाते हैं तथा घटना को अंजाम देने के लिए कालू पूरी को पुनः अवगत करवाते हैं कालू पूरी घटना से पांच 6 दिन पहले सिवाना आता है तथा राजू सिंह की स्कॉर्पियो गाड़ी को ले जाता है दिनांक 30 दिसंबर को कालू पूरी स्कॉर्पियो लेकर अपने साथी सूरज सिंह, ललित भाटी, राजेश बाबल,व बिट्टू सैन, को राजू सिंह की स्कॉर्पियो गाड़ी में लेकर सिवाना आता है 31 दिसंबर को दिन को करीब 2:00 बजे सिवाना कस्बे में पृथ्वी सिंह अपने साथियों की मदद से अपराधिक षड्यंत्र के तहत प्लानिंग से छोटू सिंह की हत्या कर देते हैं तथा मालम सिंह को गोली मारकर घायल कर देते है इस प्रकरण में अब तक मुजरिम सूरज सिंह, विक्रम सिंह, वह पृथ्वी सिंह, को गिरफ्तार किया जा चुका है एक विधि से संघर्षरत किशोर को बाल सुधार गृह बाड़मेर में भेज भेज दिया गया है एक अन्य आरोपी ललित घांची का पुलिस निगरानी मैं एमडीएम हॉस्पिटल जोधपुर में इलाज चल रहा है अन्य मुजरिमों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।
एक टिप्पणी भेजें