पूर्व विधायक स्व. चंपालाल बांठिया की पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ कार्यक्रम,
जनसेवा एवं समर्पण कार्यक्रम में जरूरतमंदों को बांटी सिलाई मशीनें, दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण व ट्राई साईकिलें
बालोतरा। जनसेवक श्री चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में जनसेवा एवं समर्पण सप्ताह के तहत जरूरतमंदों की सेवार्थ बुधवार को दोपहर 1 बजे महावीर गौशाला में विभिन्न आयोजन वेदातांचार्य ध्यानाराम महाराज, परेऊ मठ महंत ओंकार भारती महाराज व वरिया मठ महंत नारायण भारती महाराज, महंत नरसिंगदास महाराज के सानिध्य एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रिय प्रचारक निंबाराम के नेतृत्व में आयोजित किए गए। जनसेवा एवं समर्पण कार्यक्रम का आगाज सर्वप्रथम मां भारती एवं पूर्व विधायक स्व. श्री चंपालाल बांठिया की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए आगंतुकों का स्वागत किया। को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम ने कहा कि जनसेवक पूर्व विधायक स्व श्री चंपालाल जी बांठिया ने अपने जीवन में राजनीति से परे हटकर आमजन की सेवा को महत्वता दी, उन्होंने अकाल के समय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ गांव-गांव जाकर अनाज वितरण कर जनसेवा की थी। उन्होंने अयोध्या जाकर कार सेवा की थी एवं इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र की आवाज उठाते हुए आंदोलन करते हुए जेल भी गए थे। चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा उनके पदचिन्हों पर चलते हुए प्रतिवर्ष किया जा रहा जनसेवा का कार्यक्रम अनुकरणीय व अनमोल है। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने संबोधित करते हुए कहा कि जनसेवक बांठिया जी को मैं अपना गुरू मानता हूं, उन्होंने पार्टी से उपर उठकर समूचे विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई थी जिसे आज भी क्षेत्र के लोग याद करते है, बांठिया जी हमेशा आमजन के दिलों में जिंदा रहेेंगे।
दिव्यांगों कृत्रिम उपकरण, व्हील चेयर, सिलाई मशीनें बांटी, रक्तदान में युवाओं ने दिखाया उत्साह
ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि पूर्व विधायक स्व. जनसेवक श्री चंपालाल बांठिया की 88वीं जन्म जयंति एवं पंचम पुण्यतिथि पर जनसेवा एवं समर्पण कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद महिलाओं को 88 सिलाई मशीनें, दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण, 158 श्रवण यंत्र, 35 ट्राई साईकिल, 25 व्हील चेयर वितरण किए गए। रक्तदान शिविर में रक्तकोष मित्र मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रजापत, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान, संरक्षक राजूराम गोल एवं सुरेश बारूपाल के नेतृत्व में युवाओं ने 51 यूनिट रक्तदान कर जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प लिया। रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओं का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इसके साथ हीं अस्पतालों में फल वितरण, गौ सेवा प्रकल्पों के साथ मास्क व सेनेटाइजर वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर जरूरतमंदों की सेवार्थ, पुण्यार्थ और धमार्थ के कार्य किए गए। इसके साथ हीं विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने वाले कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह आईएफडब्लूजे जिलाध्यक्ष प्रवीण बोथरा के नेतृत्व में किया गया। इसके अलावा उपखंड के अन्य जरूरतमंदों को कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए प्रत्येक तहसील स्तर पर जाकर सामग्री प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में इनकी रहीं मौजूदगी
जनसेवा एवं समर्पण कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का श्रीफल, माला व साफा पहनाकर ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष गणपत बांठिया द्वारा स्वागत कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, पंचायत समिति प्रधान भगवतसिंह जसोल, कल्याणपुर प्रधान उम्मेदसिंह अराबा, पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, जिला सर संघ चालक डॉ जी आर भील, समाजसेवी सुरंगीलाल सालेचा, कनाना सरपंच चैनकरण, जसोल सरपंच ईश्वरसिंह चौहान, कल्याणपुर सरपंच दौलाराम कुंआ, ओसवाल समाज अध्यक्ष रूपचंद सालेचा, लघु उद्योग प्रांत अध्यक्ष शांतिलाल बालड़, समाजसेवी मोतीलाल चौपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, वरिष्ठ पार्षद पुष्पराज चौपड़ा, भजन गायक प्रकाश माली, पूर्व पार्षद नेनाराम सुंदेशा, पार्षद कांतिलाल हुंडिया, श्रीमति चंद्रा बालड़, रमेशपुरी गोस्वामी, नगराज प्रजापत, सुरेश वैष्णव, सांवलराम, बाबूलाल, हनुमान पालीवाल, हीरालाल गोयल, कांतिलाल घांची, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मदनराज चौपड़ा, नेमीचंद पंवार, समाजसेवी ओम बांठिया, अरूण सालेचा, महेंद्रसिंह गोलिया, रोहित छाजेड़, गोविंद जीनगर, अरिहंत चौपड़ा, पार्षद महावीर माली, उदाराम, सवाईराम, पप्पू भाई, घेवरराम भील, रावताराम माली सहित आमजन मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन सुरेश चितारा ने किया।
एक टिप्पणी भेजें