असाड़ा, टापरा, आसोतरा व माजीवाला में एन-95 मास्क, सेनेटाइजर, पीपीई शीट व इम्यूनिटी बूस्टर नि:शुल्क बांटे
बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने सेवा व समर्पण अभियान के दूसरें चरण में आसोतरा, माजीवाला, असाड़ा व टापरा गांव के स्वास्थ्य केंद्रों पर एन-95 मास्क, सर्जिकल मास्क, पीपीई किट, सेनेटाइजर व आवश्यक दवाईयों का नि:शुल्क वितरण किया गया। बांठिया ने ग्रामीण अंचलों में मास्क, सेनेटाइजर वितरण के दौरान जनप्रतिनिधियों से टीकाकरण पर जोर देने एवं जन जागरण के माध्यम से कोरोना को हराने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि कमेटी बनाकर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की पहचान करके क्वारेंटाइन करना और डोर टू डोर टेस्टिंग कर बिमार लोगों को समुचित इलाज मिले ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने से कोरोना संक्रमण रोकथाम में मदद मिलेगी। असाड़ा सरपंच प्रतिनिधि गणपतसिंह ने ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर एवं चिकित्साकर्मियों के रिक्त पद भरने की मांग दोहराते हुए भामाशाह चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया का आभार व्यक्त किया। पूर्व सरपंच प्रवीण जैन ने कहा कि भामाशाह अगर संकट की घड़ी में सेवा का भाव लेकर स्वयं गांव-गांव जाकर मानव जीवन को बचाने के लिए खुले मन से दान करने में विश्वास करें वहीं मानवता की सबसे बड़ी मिसाल है। टापरा सरंपच गोपालसिंह ने आपदा में ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा एवं ग्रामीणों सहित मरीजों के बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर, पीपीई शीट तथा दवाईयां उपलब्ध करवाने पर खूब-खूब अनुमोदना की। इस अवसर पर समाजसेवी धर्मेंद्रसिंह, सुरेश चौधरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असाड़ा प्रभारी डॉ प्रेम प्रजापत, नर्सिंगकर्मी मेहराराम चौधरी, एएनम प्रेम मीणा टापरा, रिंकू लता, संतोष, संजय छाजेड़, रामजीवन अग्रवाल, संदीप चौपड़ा, संतोष मेघवाल, महेंद्र माली सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें