आबादी भूमि का ड्रोन से किया सर्वे

आबादी भूमि का ड्रोन से किया सर्वे

भाद्राजून - निकटवर्ती ग्राम पंचायत घाणा की मुख्य आबादी का बुधवार को भू स्वामित्व योजना के तहत भारतीय भू सर्वेक्षण विभाग की टीम ने आबादी भूमि का ड्रोन से सर्वे किया गया। सरपंच कानाराम मीणा, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार हंस की उपस्थिति में सर्वेयर टीम के  राज मीणा, नरेंद्र कुमार शुक्ला, राजेश मीणा, गिरधारी लाल यादव, ने मुख्य आबादी का ड्रोन उड़ाकर सर्वे किया। इससे पूर्व ग्राम की आबादी भूमी में सफेद पाउडर डालकर रेखांकित किया गया।  इस अवसर पर पंचायत सहायक गुलाब सरगरा, निंबाराम, पंकज दवे, उपसरपंच तगसिंह, वार्ड पंच परबतसिंह,जालमसिंह,भंवरसिहं राजपुरोहित, दिनेश कुमार,लक्ष्मण मेघवाल, सुरेश कुमार,भगाराम गर्ग,भैराराम मीणा,रणछोड़राम जाट, इमित्र संचालक किशोर कुमार सरगरा, स्थानीय समाज सेवी विरमराम मीणा,कैलाश सिंह राजपुरोहित,विष्णु सरगरा, जीवाराम पटेल, भंवरसिह गौड़, खेतसिह, शेरूखाँन,खेताराम मीणा,चेनाराम मेघवाल,महेन्द्र गर्ग,केसाराम मेघवाल,सहित कई ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

[recent][newsticker]

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Copyright@balotra news track. Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget