बालोतरा। शहर के गांधीपुरा में स्थित माली समाज भवन व लिखमेश्वर वाटिका का उद्घाटन समाज के वयोवृद्ध शतायु प्राप्त वरिष्ठ जनों द्वारा संपन्न हुआ। संतों के सानिध्य में भगवान की मूर्तियों की स्थापना की गई।
पुरानी चौच मंदिर रोड़ स्थित लिखमेश्वर वाटिका में समाज के हजारो लोगों की उपस्थिति में भवन निर्माण में सहयोगी दानदाताओं का सम्मान किया गया। बालोतरा व 84 खेड़ा गांव के हजारों बंधुओं व महिलाओं ने महा प्रसादी का लाभ लिया।
कार्यक्रम के आयोजक माली (सैनी) समाज विकास समिति के सचिव अशोक कच्छवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि नवनिर्मित समाज भवन का उद्घाटन कानाराम गहलोत (उम्र 103) जोगाराम कच्छवाह (उम्र 99), भैराराम संदेशा (उम्र 95) व अन्य वरिष्ठ जनों द्वारा किया गया। इस दौरान संत श्री नरसिंहदास जी, श्री राघव दास जी व श्री रामेश्वर दास जी के साथ सैकड़ों समाज के गणमान्य बंधु उपस्थित रहे।
उसके बाद समाज भवन से लिखमेश्वर वाटिका तक कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिलाओं सो जाती बंधुओं ने हिस्सा लिया। वाटिका में भगवान श्री कृष्ण, बालाजी, महादेव जी, व लिखमाराम जी की मूर्तियां विधि विधान से साधु संतों के सानिध्य में स्थापित की गई है देरामजी सुंदेशा परिवार द्वारा निर्मित प्याऊ का भी उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में बालोतरा उपखंड अधिकारी श्री विवेक व्यास व जसोल तहसीलदार (उप पंजीयक) श्री कालूराम प्रजापत भी उपस्थित रहे।
माली समाज महिला शक्ति की कई सदस्यों ने इस कार्यक्रम के सफल संपादन में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर बाबूलाल गहलोत, लूणचंद चौहान, वागाराम पंवार, रतनलाल परिहार, अचलाराम कछवाह, भैराराम सोलंकी जसोल, हेमाराम पवार धारणा, पारस टाक समदड़ी,मदनजी, चेनाराम गहलोत सिणधरी, भोमाराम पाटोदी,माणक चंद गहलोत, ओम प्रकाश पवार घेवर चंद पंवार सहित समाज के लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें