12 00 महिलाओं व बालिकाओं ने बुधवार को व मंगलावर 1100 ने देखी द केरला स्टोरी फ़िल्म उत्साह व जारूकता सदेश फ़िल्म के बढ़ते क्रेज को लेकर मंगलवार व बुधवार को चलाया गया एक्स्ट्रा सो

द करेल स्टोरी फ़िल्म को लेकर लड़कियों व महिलाओं में बढ़ता जा रहा उत्साह

12 00 महिलाओं व बालिकाओं ने बुधवार को व मंगलावर 1100 ने देखी द करेल स्टोरी फ़िल्म 

उत्साह व जारूकता सदेश फ़िल्म के बढ़ते क्रेज को लेकर मंगलवार व बुधवार को चलाया गया एक्स्ट्रा सो  

ख़बर दौलत आर प्रजापत 

1200 बालिकाओं व महिलाओं ने देखी बुधवार को फ़िल्म निःशुक फ़िल्म का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता जा रहा , बुधवार को सवेरे से लगी सिनेमाघर के बाहर भारी भीड़ कल गुरुवार को लास्ट निशुल्क शो 
द करेल स्टोरी फ़िल्म को लेकर लड़कियों व महिलाओं में बढ़ता जा रहा उत्साह, प्रति वर्ष हो रही हजारों हिंदू लड़कियों का ब्रेन वाश कर उन्हें फसाया जाता है और सत्य घटनाओं के आधर पर फ़िल्म के संदेश से फ़िल्म के दृश्यों के आधर पर माताओं व बहिनों में जागरूकता का सदेश देती इस फ़िल्म की कहानी दिन ब दिन काफी सँख्या में भीड़ । बुधवार को पटौदी की 130 महिलाओं व लड़कियों ने देखी फ़िल्म ।

मानसी कुमारी पाटोदी 
  विशेष कर यह फ़िल्म हिन्दू माताओं व बहिनों को धर्म व समाज की रक्षा के लिए प्रेरित करती है ,इसमें बताया कि कटररता के इर्द गिर्द घूमती कहानी हमे बताती है कि किसी अन्य धर्म के लड़को पर विश्वास कर के हजारों बहिनों ने जीवन को नर्क के समान बना दिया है ,इससे प्रेरित हो कर समाज व परिवार में हिन्दू बहिनों की रक्षा करना हमारा फर्ज है ।


शहर के नीलम सिनेमा घर मे लगी द केरल स्टोरी फ़िल्म को लेकर राष्ट्र स्वयं सेविका समिति व दुर्गा वाहिनी के बैनर तले महिलाओं में निःशुक दिखाने का अभियान को लेकर शहर की लड़कियों व महिलाओं में बेहद उत्साह बढ़ता जा रहा है ,रास्ट्रीयता व सनातन धर्म को सुरक्षित व राष्ट्रउधान का सदेश का सदेश देती फ़िल्म की कहानी ,जिसमे केरल की युवा हिंदू लड़कियों को अगवा कर ब्रेन वाश कर धर्मांतरण करने की घटनाओं को दर्शया गया है ,केरल की तीन युवा लड़कियों की कहानी पर आधारित फिल्म हिंदू लड़कियों का कथित धर्मांतरण और कटररता के इर्द गिर्द घूमती कहानी का संदेश समाज व देश मे फैले लव जेहाद व धर्मांतरण को लेकर लड़किया जागरूक हो स्वयं निडर बने पर परिवार में परिवर्तन की लहर लाए ,देश समाज परिवार में सभी को सदेश दे हम स्वयं देश समाज की रक्षा करने में सक्षम में ,किसी को कहने से ब्रेन वॉश करने की जंजाल में न आकर अपनी हिंदू महान नारी का परिचय दे । 
साक्षी सोनी 
सत्य पर आधारित इस फ़िल्म की कहानी ने हमे सिखाया की हमे स्वयं की रक्षा खुद को ही करनी होगी ,हमारा धर्म सत्य सनातन धर्म प्राचीनतम व सबसे महान धर्म है ,यहीं सिख हमे हमारे हिंदू बहिनों को देनी है ।



सोमवार को दो शो के दौरान सुबह व दोपहर के फ़िल्म पर्दशन के दौरान सोमवार को 8oo व मंगलवार को 1100 बुधवार को बालिकाओं व महिलाओं ने उत्साह से देखने मे भाग लिया 18 मई गुरुवार कल निःशुक फ़िल्म का लास्ट दिन सेविका समिति व दुर्गा वाहिनी के बैनर तले शहर सहित आसपास के गांव कस्बो की लड़कियों व महिलाओं को निःशुक फ़िल्म दिखाई जाएगी ,जिन्होंने फ़िल्म की कहानी देखी उनका कहना कि पूर्व में दिखाया गया सब झूठ है फ़िल्म हमे संदेश देती है स्वयं व परिवार की रक्षा करे ,ना किसी की बातों में आकर परिवार समाज को छोड़े ,विश्व स्तर पर हम सत्य सनातन धर्म ही सर्वश्रेष्ट है , विहिप् मीडिया प्रभारी दौलत ऑर प्रजापत ने बताया कि साप्ताहिक निशुल्क इसको लेकर निर्मल लुकर,जितेंद्र मेवाड़ा, नीतू बाहेती ,जसोदा लोहिया ,मुकेश गोयल,हितेंद्र चारण व्यबस्थाओ में रहे ।अमराराम सुंदेशा,महिपालसिंह करनोत, हितेश पटेल, दिनेश माली, राहुल अग्रवाल ,युवराज सिंह विक्टर,युवराज सोनी सहित कार्यकर्ता लगे है व्यवस्थाओं में ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

[recent][newsticker]

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Copyright@balotra news track. Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget