स्टेडियम बना शराबियों का अड्डा




बालोतरा शहर का एकमात्र ज्योतिबा स्टेडियम शराबियों का अड्डा बन चुका है। यहां शराब पीने वालों के अलावा जुआरी भी अड्डा बनाकर दिन हो रात जुआ खेलते रहते हैं, लेकिन नगर परिषद द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और लापरवाही करने की वजह से शहर का एकमात्र स्टेडियम असामाजिक तत्वों का भेंट चढ़ चुका है। मिली जानकारी के अनुसार स्टेडियम में शराब पीने वाले देर रात तक यहां रहते हैं व शराब पीकर बोतल को मैदान में फोड़कर फेंक देते हैं। शराब के बोतलों की कांच पूरे मैदान भर फैली पड़ी है, जिसकी वजह से कई खिलाड़ी चोटिल भी हो चुके हैं, लेकिन नगर परिषद जानकर भी अंजान बना हुआ है। 

सुबह-शाम पहुंचते है लोग
ज्योतिबा फुले स्टेडियम में सुबह 5 बजे से खिलाड़ी प्रैक्टिस करने व मार्निंग वॉक करने के लिए पहुंचते हैं। कांच मैदान में पड़ा रहता है और प्रैक्टिस करने वाले इसमें कई बार घायल हुए हैं। बोतलों को बैठने के स्थान पर फेंका जा रहा।
अब स्टेडियम खेलने वालों से कम, शराब पीने वालों से भरा पड़ा रहता है। इसके चलते स्टेडियम में खेलने जाने वाले खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शराबी बीच मैदान में ही क्रिकेट पिच पर बैठकर शराब पीकर बोतल छोड़ देते है। पानी पाउच डिस्पोजल सभी को बीच मैदान में ही फेंककर निकल जाते हैं। कई शराबी तो मैदान के अंदर ही शराब की बोतल को फोड़ देते हैं, जिससे खिलाड़ी चोटिल होते हैं। इसकी वजह से खिलाड़ियों में काफी नाराजगी है। 


कार्रवाई नहीं होने से हौसले बुलंद
सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करना सख्त मना है। इसके बाद भी लोग खुले आम शराब पी रहे हैं। दरअसल ऐसे लोगों पर पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद हैं। वे बेखौफ सार्वजनिक जगहों पर बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस गश्त पर सवाल खड़ा हो रहा है। रोज बड़ी संख्या में खिलाड़ी अभ्यास के लिए स्टेडियम जाते हैं, जहां शराबियों के चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खिलाड़ियों ने पुलिस प्रशासन से शराबियों के स्टेडियम में जाने पर पाबंदी लगाने , रात्रि गस्त लगाने और उन पर सख्ती से कार्रवाई की मांग की है।
निर्माण कार्य अधूरा:-
 ज्योतिबा फुले स्टेडियम में निर्माण कार्य काफी समय से अधूरा पड़ा है। जिसकी वजह से स्टेडियम तीन दिशाओं में खुला है जहाँ पक्का निर्माण नही होने से असामाजिक तत्व रात्रि में मैदान में आ जाते है। नगर परिषद की ओर से स्टेडियम की तरफ कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे स्थानीय खिलाड़ियों में नाराजगी है।

मॉर्निंग क्लब के खिलाड़ी करते है सफाई
 मॉर्निंग क्लब बालोतरा के लगभग 4 दर्जन से अधिक खिलाड़ी प्रतिदिन सुबह 5 बजे अभ्यास हेतु आते है वे ही सम्पूर्ण मैदान की सफाई करते है। लेकिन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही नही होने से रोष व्याप्त है।



मॉर्निंग क्लब जसोल के ख़िलाडी प्रतिदिन स्टेडियम आते है स्टेडियम की नियमित साफ सफाई करते है लेकिन रात्रि में असामाजिक तत्व पिच पर बोतले फोड़कर चले जाते है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ठोस कार्यवाही करें। नगर परिषद बालोतरा को भी स्टेडियम की तरफ ध्यान देना चाहिए

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

[recent][newsticker]

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Copyright@balotra news track. Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget