आबकारी अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से बाड़मेर आगोर – ग्रामीण की सीमा क्षेत्र में शराब की दुकान लगाई, आबकारी मंत्री ने आबकारी अधिकारी को लगाई फटकार






बाड़मेर :आबकारी मंत्री ने आबकारी अधिकारी को लगाई फटकार

 स्थानीय विधायक ने आबकारी मंत्री से कहा कि यह शराब की दुकान नगर परिषद वार्ड संख्या 26,36,40,41, की है

जो आबकारी अधिकारी ओर कर्मचारीयो के भागीदारी में खरीदी हुई है नगर परिषद की शराब दुकान को आबकारी के अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से बाड़मेर आगोर – ग्रामीण की सीमा क्षेत्र में लगाई है तथा रात 11 बजे तक शटर भी बन्द नही करते है आबकारी की मेहरबानी है ओर आबकारी विभाग ने नगर पालिका वार्ड की दुकान ग्रामीण सिमा में लगाई है यहां चार साल पहले बाड़मेर आगोर-ग्रामीण की दुकान तीन साल लगोतार चली थी जमीन औधोगिक क्षेत्र और जमीन मालिक का मामला कोर्ट में चल रहा है इसलिये दुकान थोड़ी ही पास में अब बाड़मेर आगोर ग्रामीण की शराब दुकान पहले से संचालित है जो बाड़मेर की सबसे बड़ी दुकान है 1 साल का 10 करोड़ का टारगेट है 

 देखिए पूरा वीडियो 👇👇👇

 
आबकारी मंत्री ने आबकारी अधिकारी को लगाई फटकार


एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

[recent][newsticker]

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Copyright@balotra news track. Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget