मानव सेवा संस्था ने पिछले चार दिनों में जरूरतमंदों के लिए किया 6 यूनिट रक्तदान
रक्त की जरूरत पर संस्था की टीम तत्पर, हमारा प्रयास सभी की सहायता - गुड़ानाल
सिवाना. अगर आपको ब्लड की जरूरत है और आप परेशान हो रहे हैं तो घबराने की बात नहीं है। मानव सेवा संस्था ने पहल करते हुए नि:शुल्क ब्लड मुहैया कराने का जिम्मा उठाया है। इसके लिए आपको वाट्सअप नंबर पर मरीज से संबंधित सारी जानकारी देनी होगी, जिसे संस्था के पदाधिकारी एवं वॉलंटियर नगर के 100 से अधिक ग्रुप को संदेश फारवर्ड करेंगे। संबंधित रोगी को संबंधित ब्लड के लिए डोनर खुद संपर्क करके ब्लड मुहैया कराएंगे। ये सेवा पूरी तरह से नि:शुल्क है। मानव सेवा संस्था की रक्तदान समिति ने नगर के निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर पिछले चार दिनों में 6 यूनिट रक्तदान कर मानवता की मिशाल कायम की।
250 युवाओं की टीम तैयार
मानव सेवा संस्था के पास करीब 250 डोनर उपलब्ध हैं। जो जरूरतमंद लोगों के लिए ब्लड ग्रुप के अनुसार उपलब्ध होते हैं। सेवा भाव से जनहित में काम करने वाले लोगों को इस मुहिम से जोड़ा गया है। कैलाश सिंह राजपुरोहित घाणा का कहना है कि जल्द ही डोनर की संख्या भी बढ़ेगी और शुरुआती दौर में होने वाली परेशानियां भी समाप्त हो जाएंगी। संस्था जल्द ही इस सेवा को विस्तार करेगी। नए युवाओं को इस मुहिम सेे जोड़ा जाएगा ताकि ब्लड जरूरतमंद लोगों के काम आ सके। इस मुहिम का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है।
इस नंबर पर करें वाट्सअप
जिसे ब्लड की जरूरत है वे 9929004882 पर अपना नाम, मरीज का नाम, अटेंडर का नाम, ब्लड ग्रुप और मोबाइल नंबर वाट्सअप करें। दी गई जानकारी के आधार पर कुछ समय बाद ही डोनर स्वयं संपर्क करेंगे और आपकी ब्लड संबंधी समस्या का निराकरण हो जाएगा।
इनका कहना है -
रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मैंने कई लोगों को खून के लिए इधर-उधर भटकते देखा है। अक्सर ब्लड नहीं मिलने से मरीजों के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई मामले तो ऐसे हुए कि रक्त की कमी से लोगों को जान तक गंवाना पड़ी है। लिहाजा एक बूंद ब्लड से अगर किसी को जिंदगी मिले तो इससे बड़ा पुण्य का काम नहीं। इसी उद्देश्य से उक्त सेवा का शुभारंभ किया गया हैं।
कैलाश सिंह राजपुरोहित,घाणा
प्रदेश उपाध्यक्ष.राजस्थान
"यदि आपके रक्त से किसी इंसान की जिंदगी बच जाए तो इससे बडा पुण्य का काम कोई दूसरा हो ही नहीं सकता। इसलिए हमें बढ़ चढ़कर रक्तदान करना चहिए। हमारी मानव सेवा संस्था की टीम युवाओं को स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए प्रेरित करती है।रक्त की जरूरत पर संस्था की टीम तत्पर रहकर रक्तदाताओं से संपर्क कर रक्त की सुविधा उपलब्ध करवाती हैं। हमारा प्रयास हैं कि सभी की सहायता हों ।
गौतम सिंह गुड़ानाल
महासचिव - मानव सेवा संस्था
एक टिप्पणी भेजें