बालिकाओं महिलाओं और युवाओं के ग्रुप ने दी गरबा की प्रस्तुति
कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना .नगर के सदर बाजार के आगे स्थित गौर का चौक में मां अम्बे गरबा मण्डल द्वारा नवरात्रि महोत्सव के तहत प्रतिदिन गरबों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसमें बालिकाओं और महिलाओं व युवाओं के ग्रुप ने गरबा की शानदार प्रस्तुति दी। आयोजक प्रवीण जैन ने बताया कि प्रतिदिन 8.30 बजे से लेकर 11 बजे तक बालक-बालिकाओं और महिलाओं व युवाओं द्वारा गुजराती गरबा,रास गरबा, सनातन संस्कृति को लेकर गरबे किए जाते है। कार्यक्रम का आयोजन सदर बाजार के आगे स्थित गोर का चौक प्रांगण में किया जा रहा है। इस अवसर पर झणकार शर्मा, महावीर जैन,शांतिलाल प्रजापत ,ओमप्रकाश माली , विष्णु सैन, अरविंद सैन,नारायण सोनी, वासु भाई सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें