लोगो में कांग्रेस सरकार के प्रति आक्रोश,भाजपा दो तिहाई बहुमत से बनाने जा रही है सरकार–विजया राहटकर
राजस्थान मर्दों का प्रदेश है और बलात्कार जैसी घटनाएं होती रहती है।
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
/ पेपर, वीडियो टीवी न्यूज़, वेबसाइट पर खास ऑफर के साथ लगाइए विज्ञापन
समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
फोन नं 7339885942
मेल malivikash235@gmail.com
लोगो में कांग्रेस सरकार के प्रति आक्रोश,भाजपा दो तिहाई बहुमत से बनाने जा रही है सरकार–विजया राहटकर*राजस्थान मर्दों का प्रदेश है और बलात्कार जैसी घटनाएं होती रहती है।
बालोतरा।भाजपा राजस्थान संगठन की सह प्रभारी एवम राष्ट्रीय सचिव श्रीमती विजया राहटकर ने बालोतरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया ।श्रीमती विजय राहटकर ने कहा कि अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार में स्त्रियों के ऊपर अत्याचार बेतहाशा बढ़ा है। साथ ही स्त्रियों के साथ दुर्व्यवहार एवं अत्याचार में राजस्थान देश का नंबर वन प्रदेश बन गया है ,जो यहां के निवासियों के लिए एक शर्म का विषय हो गया है।इसका कारण मौजूदा सरकार की लचर कार्यप्रणाली और कानून व्यवस्था पर ढीली पकड़ तथा अपराधियों के सरक्षण की नीति जिम्मेवार है। यहां तक की यहां के एक मंत्री यहां तक कह देते हैं की राजस्थान मर्दों का प्रदेश है और बलात्कार जैसी घटनाएं होती रहती है। गहलोत सरकार में अपराधों में भी अभीवृद्धि हुई है ,किसानों के साथ धोखाधड़ियां हुई है ,उन्हें किसी भी प्रकार की कर्ज माफी नहीं मिली ।पेपर लीक की घटनाओं से युवाओं का भविष्य अंधेर में गया है तथा शिक्षा व्यवस्था और प्रशासन व्यवस्था पर भयंकर प्रश्न चिन्ह उठे हैं ।
कांग्रेस सरकार ने तुष्टिकरण की सारी सीमाएं लांघी है। हिंदू त्योहारों पर लगाम लगाई जाती है और वोट बैंक की राजनीति फलीभूत हो रही है ।अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में जातिगत मतगणना द्वारा कांग्रेस सरकार राजस्थान में जातिगत विद्वेष भी फैलाना चाहती है ।
श्रीमती विजया राहटकर ने कहा कि भाजपा ने जिम्मेदार विपक्ष का निर्वहन करते हुए कांग्रेस की सरकार के खिलाफ सबसे ज्यादा आवाज उठाई। कानून एवं बिगड़ी प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ धरने और आंदोलन दिए ।घेराव किया तथा जनाक्रोश सभाएं की जिसमे में जनता के गुस्से को प्रत्यक्ष देखा है कि किस तरह से राजस्थान में मौजूदा सरकार के खिलाफ एक माहौल बना हुआ है ।परिवर्तन यात्रा में लाखों लोगों ने भाग लेकर स्पष्ट जनादेश दिया है कि वह परिवर्तन चाहते हैं ।उन्हें केंद्र सरकार की नीति में विश्वास है और राजस्थान में भी वे भाजपा की सरकार लाकर डबल इंजन की सरकार के माध्यम से देश के साथ प्रदेश को भी आगे बढ़ना चाहते हैं।
उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार के प्रति कड़े हमले करते हुए कहा कि यहां सरकार 4 साल आराम से बैठी रही तथा अंतिम समय में रेवड़ियां बांटी,थोथी घोषणाएं की और जनता को गुमराह करने का कार्य किया। मोबाइल वितरण से लगाकर अनेक फ्री बीज की योजनाएं केवल लोगों में कोतुहुल बनाने के कार्यक्रम भर है। कई योजनाओं की केवल घोषणाई हुई है कुछ कार्यक्रमों के केवल शिलान्यास करके छोड़ दिए हैं ।जबकि भाजपा ने जिन-जिन कार्यक्रमों के शिलान्यास कि उनके लोकार्पण भी अपने कार्यकाल में पूरे किए थे और आगे भी करती रहेगी।
राष्ट्रीय सचिव विजया जी ने कहा भाजपा आपनो राजस्थान अभियान चला रही है जिसमें लोगों की आकांक्षाओं का संकलन किया जा रहा है ।जनमानस की उम्मीदें ,लोगों की मांग को लिखित रूप में लेकर उन्हें हर विधानसभा अनुसार संकलित कर बीजेपी संकल्प पत्र का निर्माण करेगी ।जनता के सुझाव से भाजपा अपना संकल्प पत्र निर्माण करेगी और सरकार बनते ही उन पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा।उन्होंने पूर्ण विश्वास से कहा कि भाजपा विधानसभा 2023 का चुनाव पूर्ण बहुमत के साथ जीतकर स्थाई सरकार बनाएगी ।प्रेस वार्ता में राजस्थान भाजपा संगठन प्रदेश मंत्री प्रियंका बालान, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु एवम भाजपा जिला मिडिया प्रमुख कमलेश ढेलडिया मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें